एमएसपी व अन्य मुद्दों पर पैनल के लिए सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चे से मांगे 5 नाम

एमएसपी व अन्य मुद्दों पर पैनल के लिए सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चे से मांगे 5 नाम

नई दिल्ली। कृषि कानून रद्द होने के बाद एमएसपी को लेकर फंसे पेंच के बीच सरकार ने किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चे से एमएसपी तथा अन्य मांगो पर पैनल का गठन करने के लिए 5 नाम मांगे हैं। ये पैनल सरकार के साथ बातचीत में शामिल होगा।

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि एमएसपी और मुद्दों पर पैनल के लिए सरकार ने किसान संघों से पांच नाम मांगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) चार दिसंबर को होने वाली बैठक में नाम तय करेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 4 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है उससे पहले भारत सरकार हमसे MSP, किसानों पर हुए मुकदमे, किसानों की मौत पर बातचीत करें। हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।

किसान आंदोलन ख़त्म होने की ख़बरें मीडिया में प्लांट:

इस बीच कुछ मीडिया चैनलों में किसान आंदोलन समाप्त होने के दावे वाली खबरें प्लांट की जा रही हैं। कई मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि दिसंबर पहले सप्ताह में किसान आंदोलन समाप्त हो जायेगा और किसान अपने अपने घरो को चले जायेंगे।

हालांकि किसान नेता अभी तक आंदोलन खत्म होने की मीडिया में आई खबरों को ख़ारिज करते रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चे ने अपनी पिछली बैठक में कहा था कि एमएसपी पर कानून बनाये जाने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा और किसान अपने घर तभी वापस जायेंगे जब एमएसपी पर कानून बन जायेगा।

इस बीच मंगलवार को भी किसान आंदोलन जारी रहा और धरना स्थलों पर आम दिनों की तरह ही किसानो की भीड़ मौजूद रही और लोगों का आना जारी रहा। ऐसे में अहम सवाल है कि क्या किसान आंदोलन समाप्त होने के दावे वाली ख़बरें मीडिया में जानबूझकर प्लांट कराई जा रही हैं ?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital