उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव संपन्न, पढ़िए-कहां कितना हुआ मतदान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान का काम पूरा हो गया है। मतदान संपन्न होने के साथ ही पहले चरण के लिए 73 महिलाओं सहित 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पहले चरण में जिन मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा उनमें श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण शामिल हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर करीब 57.79 फीसदी मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक नोएडा में 48 फीसदी, दादरी में 56 फीसदी और जेवर में 60.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीँ बागपत में शाम 5 बजे तक 61.30 फीसदी, मेरठ 58.52 फीसदी, मुजफ्फरनगर 62.14, बुलंदशहर में 60,52 फीसदी, गौतम बौद्ध नगर में 54.77 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी, हापुड़ में 60.50 फीसदी, आगरा में 60.65 फीसदी और मथुरा में 57.33 फीसदी मतदान हुआ।
सबसे ज्यादा मतदान कैराना (65.3%) में और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा से प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक प्रथम चरण के 11 जनपदों में कुल 12.57 करोड़ रुपये नकद और 3.87 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई है।
मतदान के दौरान कुछ जगह ईवीएम को लेकर भी शिकायतें सामने आयी हैं। बिजनौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम का मामला उठाते हुए कहा कि आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है। EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए ,