बिहार: पहले चरण के चुनाव के लिए आज थम जायेगा प्रचार का शोर

बिहार: पहले चरण के चुनाव के लिए आज थम जायेगा प्रचार का शोर

पटना ब्यूरो। बिहार में पहले चरण के चुनाव वाली 71 सीटों पर आज प्रचार का अंतिम दिन है। इन सीटों पर आज शाम प्रचार का काम समाप्त हो जायेगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर को मतदान होगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनैतिक दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंकेंगे। आज कई दिग्गज प्रचार के लिए जनता के बीच मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं की आज चुनावी सभा आयोजित की गई है।

तेजस्वी यादव आज भागलपुर, खगड़‍िया, वैशाली और बेगूसराय में जनसभा करेंगे। वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज तीन रैलियां संबोधित करेंगे तथा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा दो रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अभिनेता-सांसद रवि किशन की भी रैली होनी है। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से भी कई सभाओं का आयोजन किया गया है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण में 16 जिले के 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने दावे कर रहे हैं लेकिन ज़मीन पर देखें तो रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे उभर कर सामने आये हैं। सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी भले ही इंकार करे लेकिन पूरे बिहार में सरकार विरोधी हवा तेजी पकड़ रही है। तेजस्वी की सभा में जुट रही भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता अब बदलाव के मूड में हैं।

बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital