यूपी में राज्य सभा के लिए सभी दस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

यूपी में राज्य सभा के लिए सभी दस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की दस सीटों के लिए दस उम्मीदवार होने पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं। निर्वाचित उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के 8 तथा समाजवादी पार्टी और बहुजन समझ पार्टी का एक एक उम्मीदवार शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो आठ उम्मीदवार राज्य सभा के लिए निर्वचित हुए हैं। उनमे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा शामिल हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राम गोपाल यादव एक बार फिर राज्य सभा के लिए निर्वचित हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से रामजी गौतम राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की दस सीटों के लिए दस उम्मीदवार थे। समाजवादी पार्टी समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार के मैदान में आने से बहुजन समाज पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का एलान किया था। इस पर बहुजन समाज पार्टी ने सात बागी विधायकों पर कार्रवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

बसपा में बगावत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के प्रति कड़े तेवर दिखाते हुए एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन का एलान किया था।

बसपा सुप्रीमो मायावती के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर भी मायावती ने एलान किया कि मतदाता समाजवादी पार्टी को हराने के लिए मतदान करें।

बीजेपी को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम:

वहीँ सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले MLC चुनाव में सपा के दूसरे खड़े किए गए प्रत्याशी को हराने के लिए BSP को चाहे BJP व अन्य किसी भी सपा प्रत्याशी के मुकाबले भारी पड़ रहे MLC के प्रत्याशी को अगर वोट देना पड़ता है तो हम जरूर देंगे, इस बयान पर BSP अभी भी कायम है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा के लोग मेरे इस बयान को गलत तरह से प्रचारित कर रहे हैं, ताकि खासकर मुस्लिम समाज के लोग बीएसपी से अलग हो जाए और उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर जो उपचुनाव हो रहा है उसमें मुसलमानों का वोट बीएसपी को न पड़े।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital