तेलंगाना सरकार भी लाएगी CAA के खिलाफ प्रस्ताव, KCR बोले ‘देश को हिन्दू राष्ट्र बना रही BJP’

तेलंगाना सरकार भी लाएगी CAA के खिलाफ प्रस्ताव, KCR बोले ‘देश को हिन्दू राष्ट्र बना रही BJP’

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ केरल, पंजाब और राजस्थान की विधानसभाओं में प्रस्ताव पास किये जाने के बाद अब तेलंगाना सरकार भी अपने यहाँ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी।

शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि नागरिकता कानून (सीएए) लाया जाना एक गलत फैसला है और हम इसका समर्थन नहीं करते। उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ तेलंगाना विधानसभा में प्रस्ताव लाये जाने की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि ‘हम एक विशेष सत्र बुलाकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे। हम जल्द ही इस मुद्दे पर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी देश को हिंदू राष्ट्र बना रही है।’

वहीँ शनिवार को राजस्थान विधानसभा में भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया। इससे पहले केरल और पंजाब की विधानसभाओं में भी नागरिकता कानून के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव पास हो गया था।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राज्य विधानसभा में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कह चुके हैं। यदि तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास होता है तो देश के 6 राज्यों में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास हो जायेगा।

वहीँ सूत्रों की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के अंदर भी नागरिकता कानून के खिलाफ सुर उठने लगे हैं। पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा नागरिकता कानून के खिलाफ बयान दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक नागरिकता कानून को लेकर नीतीश कुमार के ऊपर लगातार दबाव बढ़ रहा है।

वहीँ दूसरी तरफ नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है। नागरिकता कानून को लेकर सुप्रीमकोर्ट में पहुंची 143 याचिकाओं पर चार हफ्ते बाद सुनवाई होनी है। 22 जनवरी को सुप्रीमकोर्ट ने सीएए पर तुरंत रोक लगाने से इंकार करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते के अंदर जबाव देने को कहा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital