कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तेलंगाना में बढ़ेगी सख्ती, 29 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन रखने का एलान किया गया है, वहीँ तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि बढाकर 29 मई कर दी गई है।
तेलंगाना पहला ऐसा राज्य है जिसमे लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 29 मई की गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इतना ही नहीं तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम इस संबंध में एक डिटेल्ड गाइडलाइन जारी करते हुए लॉकडाउन की शर्तों का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि प्रदेश में शाम 7 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा, इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वह 6 बजे तक जरूरी सामान लेकर अपने घर लौट आएं। सरकार ने कहा है कि जो भी लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए जाना चाहते हैं, वह 6 बजे तक अपने घरों में वापस लौट आएं।
इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा है कि प्रदेश में अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तेलंगाना में फिलहाल कोरोना के कुल 1096 केस सामने आ चुके हैं. तेलंगाना के 21 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को बताया था कि हैदराबाद और इसके तीन पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस से प्रभावित और मरने वालों का प्रतिशत अधिक है। इसलिए हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचेल और विकाराबाद जिलों में लॉकडाउन को और कड़ा करने की आवश्यकता है।