तेलंगाना के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी से करेंगे लॉकडाउन जारी रखने की अपील, बताई ये वजह
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू किये गए 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रेल रात 12 बजे समाप्त हो रहा है लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का कहना है कि देश में अभी लॉकडाउन जारी रहना चाहिए।
चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन को जारी रखने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि लॉकडाउन हटाया गया तो इससे ज़्यादा लोगों की जान जाने का खतरा पैदा हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश और राज्यों की अर्थव्यवस्था को बाद में भी दुरुस्त कर सकते हैं लेकिन लोगों की जान जाने के बाद उनकी ज़िंदगी को वापस नहीं लाया जा सकता।
चंद्रशेखर राव ने कहा कि लॉकडाउन खोला गया तो लोगों को रोकना मुश्किल हो जाएगा और इतने दिनों की मेहनत बेकार हो जायेगी। लॉकडाउन सुगम होने के कारण स्थिति फिर से वही हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आवश्यक चीज़ो को नज़रअंदाज करेंगे। इससे और अधिक मुश्किलें पैदा होंगी। इसलिए अभी ज़रूरी है कि लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाए।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के अब तक 334 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इनमे से 33 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है वहीँ 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 28 लोगों की मौत covid-19 की वजह से हुई है और 704 नए मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है। इनमें 3,851 सक्रिय हैं, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं,111 लोगों की मौत हो चुकी है।