तेजस्वी बोले “विशेष पॅकेज, बेरोज़गारी, भुखमरी पर क्यों नहीं बोले पीएम मोदी”

तेजस्वी बोले “विशेष पॅकेज, बेरोज़गारी, भुखमरी पर क्यों नहीं बोले पीएम मोदी”

पटना। कल बिहार की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्हें जंगलराज के युवराज कहे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि “वो देश के प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोज़गारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला।”

गौरतलब है कि बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि “मैं पटना के लोगों से जानना चाहता हूं, क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना देख सकता था? क्या ‘जंगलराज के युवराज’ बिहार को IT के क्षेत्र में, या आधुनिकता के किसी भी क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार के गरीब की आकांक्षा, बिहार के मध्यम वर्ग की आकांक्षा कौन पूरी कर सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा, क्या वो ये काम कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि बिहार में IT हब बनने की पूरी संभावना है। यहां पटना में भी IT की बड़ी कंपनी ने अपना ऑफिस खोला है। सिर्फ ऑफिस ही नहीं खुला है, बिहार के नौजवानों के लिए नए अवसर भी खुले हैं।

वहीँ दूसरी तरफ तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे हमले बोल रहे हैं। उन्होंने मुंगेर की घटना के लिए नीतीश कुमार को जनरल डायर बताते हुए कहा कि सीएम बताए पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित।

बिहार में बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों की 71 सीटों पर कुल 53.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital