तेजस्वी ने फिर मांगी माफ़ी, कहा ‘नीतीश जी अपने घोटालो के लिए कब मांगेंगे माफ़ी’

तेजस्वी ने फिर मांगी माफ़ी, कहा ‘नीतीश जी अपने घोटालो के लिए कब मांगेंगे माफ़ी’

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राजद के 15 साल के शासनकाल में हुई भूलों के लिए माफ़ी तलब की है।

तेजस्वी ने कहा कि उन 15 साल के शासन के समय तेजस्वी सरकार में था भी नहीं फिर भी यदि कहीं कोई गलती हुई तो माफ़ी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि जिसके पास रीढ़ की हड्डी होती है वही झुकता है. जनता ने हम लोगों को सजा भी दी है और 15 सालों तक विपक्ष में बैठाया है।

तेजस्वी ने कहा कि देश जिस दौर से गुजर रहा है हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज़्यादा जरूरत है। खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं।

तेजस्वी ने साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर कहा कि नीतीश जी अपने 15 साल के शासनकाल में हुए घोटालो के लिए कब माफ़ी मांगेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल के 24 वे स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आरजेडी के लोग कुर्बानी देने को तैयार हो जाएं तो 2035 तक उनकी पार्टी दिल्ली भी फतह कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो कोई माई का लाल उन लोगों को हरा नहीं सकता है।

तेजस्वी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि उनकी पार्टी में लोग पार्टी हित से पहले निजी हित को अहमियत देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी पार्टी के लोग थोड़ा धैर्य दिखाएंगे, मतभेद को मिटाएंगे, व्यक्तिगत हित को छोड़कर जिस दिन पार्टी हित में खड़े हो जाएंगे, हम दावा करते हैं 2035 में हम दिल्ली में झंडा फहरा देंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मोदी का डीएनए वाला बयान याद दिलाते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी लज्जा नहीं है। ऐसे व्यक्ति में क्या लज्जा होगी जो डीएनए की भी गाली सुनकर नतमस्तक हो जाए। उनके अंदर कोई अंतरात्मा नाम की चीज नहीं रह गई है। हमको तो लगता है कि बंगाल की खाड़ी में उनकी अंतरात्मा डूब गई है।’

गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी दलों ने अपने अपने मोहरे सैट करना शुरू कर दिए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital