क्या गिरने वाली है नीतीश सरकार? तेज प्रताप के बयान से सियासत गर्म

क्या गिरने वाली है नीतीश सरकार? तेज प्रताप के बयान से सियासत गर्म

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप के एक बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल आने की संभावना है। अगर तेज प्रताप के बयान में दम है तो बिहार की नीतीश कुमार सरकार के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

तेज प्रताप ने विकाशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को छोटा भाई बताते हुए कहा कि मुकेश सहनी आरजेडी के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सहनी ले लगातार बातें हो रही है।

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा भी आरजेडी के साथ आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बस चार दिन का इंतजार है ये सभी इसके बाद आरजेडी में नजर आएंगे।

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आरजेडी में आने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें आरजेडी में आ जाना चाहिए इसके लिए हम तो तैयार हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा हमारी माता जब सीएम थी उस वक्त भी उन्होंने यह मांग रखी थी लेकिन अब तक यह मांग पूरी नहीं हुई है।

बजट2022 को लेकर अपनीप्रतिक्रिया में तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार आम की तारीफ कर रहे हैं जबकि उनकी पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा इससे निराश हैं। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा क्यों नहीं आरजेडी में आ जाते हैं।

हालांकि तेज प्रताप पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं,लेकिन यदि तेज प्रताप के बयानों में ज़रा भी सच्चाई है तो बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आना तय माना जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital