सिविल सर्विसेज पास करने वाले मुसलमानो को जामिया के जेहादी कहने पर फंसा सुरेश चव्हाणके

सिविल सर्विसेज पास करने वाले मुसलमानो को जामिया के जेहादी कहने पर फंसा सुरेश चव्हाणके

नई दिल्ली। मुसलमानो के यूपीएससी परीक्षा पास करने को लेकर सवाल उठाने वाले सुदर्शन टीवी के मालिक और एडिटर सुरेश चव्हाणके के ऊपर जल्द कानूनी शिकंजा कसने के आसार बन रहे हैं। इस मामले में जामिया यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यूनिवर्सिटी प्रशासन से सुदर्शन न्यूज़ के मालिक और एडिटर सुरेश चव्हानके द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहा है कि सुरेश चव्हाणके जो सुदर्शन न्यूज टीवी के सीएमडी और प्रधान संपादक हैं, द्वारा 25 अगस्त को 2020 को अपने ट्विटर हैंडल “@SureshChavhanke” के माध्यम से एक ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया गया है।

इस वीडियो और ट्वीट में यूपीएससी द्वारा चयन प्रक्रिया के साथ साथ यूपीएससी परीक्षा में सफल रहे मुस्लिम प्रतियोगियों को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए जामिया के छात्रों के लिए जेहादी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि आखिर मुसलमान कैसे प्रशासनिक अधिकारी बना सकता है।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने लिखा कि सुरेश चव्हाणके के वीडियो में जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी की छवि ख़राब करने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं सुरेश चव्हाणके अपने वीडियो में यूपीएससी क्लीयर करने वाले जामिया के छात्रों को “जामिया के जिहादी” कहता दिख रहा है।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहा कि सुरेश चव्हाणके जानबूझ कर सौ वर्ष पुरानी जामिया यूनिवर्सिटी की गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहा है। जो समाज को बांटने वाली है। इसलिए जामिया यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग करती है कि सुदर्शन न्यूज़ के मालिक व एडिटर सुरेश चव्हाणके के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराये।

क्या है मामला:

खुद को सुदर्शन टीवी का मालिक और चीफ एडिटर कहने वाले सुरेश चव्हाण के अपने चैनल पर एक कार्यक्रम पर शीघ्र होने वाले प्रसारण से जुड़े वीडियो का प्रोमो ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो में यूपीएससी परीक्षा में मुसलमानो के पास होने को लेकर बेवजह और बिना तथ्यों के सवाल उठाये गए हैं।

वीडियो में सुरेश चव्हाणके यूपीएससी पास करने वाले मुसलमानो के लिए जेहादी शब्द का इस्तेमाल करता दिख रहा है। इस वर्ष यूपीएससी में जामिया रेजिडेंशियल अकेडमी से कोचिंग प्राप्त करने वाले मुस्लिम छात्रों के बड़ी तादाद में यूपीएससी क्लियर करने वालो के लिए सुरेश चव्हाणके जामिया के जेहादी शब्द का इस्तेमाल करता दिख रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital