स्वामी ने सरकार को फिर घेरा, कहा ‘अभी माइनस में है देश की जीडीपी’

स्वामी ने सरकार को फिर घेरा, कहा ‘अभी माइनस में है देश की जीडीपी’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी की घेराबंदी की है। स्वामी ने सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए दिसंबर में समाप्त इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर प्रश्न खड़े किये है।

स्वामी ने दावा किया कि कुछ इंडेक्स का सहारा लिया जाए तो जीडीपी माइनस 10 से 15 फीसदी (-10 से -15%) हो सकती है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में इसे पॉजिटिव (+0.4 फीसदी) बताया गया है।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘एमएसएमई और असंगठित क्षेत्र में हुए नेगेटिव ग्रोथ के गेस्ट‍िमेट को जीडीपी में जोड़ा जाए तो Laspeyres प्राइस इंडेक्स के अनुसार जीडीपी ग्रोथ -10 फीसदी होगी, न कि +0.4 फीसदी। इसी प्रकार Paasche इंडेक्स का उपयोग करें तो यह -15 फीसदी होगा।’

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि Laspeyres प्राइस इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल किया जाए तो दिसंबर तिमाही की जीडीपी ग्रोथ -10 प्रतिशत और Paasche इंडेक्स का उपयोग किया जाए तो यह -15 फीसदी हो सकती है। इन इंडेक्स में एमएसएमई और असंगठित क्षेत्र के आंकड़ों को भी शामिल किया जाता है जिनमें नेगेटिव ग्रोथ हुई है।

बता दें कि Laspeyres प्राइस इंडेक्स से अर्थव्यवस्था में कीमत के स्तर, रहन-सहन की लागत और महंगाई का अनुमान लगाया जाता है। इसी प्रकार Paasche प्राइस इंडेक्स से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों और मात्रा में हुए बदलाव के अनुसार कीमतों में बदलाव का मापन किया जाता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital