स्वामी प्रसाद मौर्या ने BJP को दिया बड़ा झटका, अभी कुछ और विधायक पाला बदलने की तैयारी में

स्वामी प्रसाद मौर्या ने BJP को दिया बड़ा झटका, अभी कुछ और विधायक पाला बदलने की तैयारी में

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पिछले चुनाव से पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी की साईकिल थामने का फैसला कर लिया है।

वहीँ मौर्या के अलावा तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। मौर्या के साथ बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायकों में तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा शामिल है।

हालांकि इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने यह स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। हालांकि मौर्या ने यह अवश्य कहा कि उनकी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात होनी है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर वह तस्वीर साझा की जिसमे स्वामी प्रसाद मौर्या अखिलेश के साथ खड़े हैं। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा’

वहीँ योगी आदित्यनाथ केबिनेट से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि योगी सरकार में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, किसान, मजदूर और बेरोजगारों से जो व्यवहार हुआ है। उस पर मैंने पार्टी के मंचों पर सवाल उठाए और अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

अभी कुछ और विधायक पाला बदलने की तैयारी में:

इस बीच इस तरह की ख़बरें आ रही हैं कि अभी कई बीजेपी विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं और इनकी तादाद 10 से अधिक है। सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक अखिलेश यादव से गुपचुप तरीके से मुलाकात कर चुके हैं और वे किसी भी वक़्त समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital