2017 से पहले बीजेपी का 45 सीटों का आंकड़ा था, हम उसे वही ले जायेंगे: स्वामी प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को रोज़ाना बड़े झटके लग रहे हैं। गुरुवार को भी 4 लोगों ने भाजपा छोड़ने का एलान किया। इसमें मंत्री धर्म सिंह सैनी, विधायक मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी शामिल हैं।
इस बीच बीजेपी छोड़ने की शुरुआत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज दावा किया कि वे भारतीय जनता पार्टी को 45 सीटों पर ले आएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में मंत्री थे और सबसे पहले उन्होंने ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया था। मौर्या के बाद अब तक कई बीजेपी विधायक और मंत्री पार्टी छोड़ने का एलान कर चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक औपचारिक बैठक हुई और मैंने अपने सहयोगियों से उनका परिचय कराया। आज परिचयात्मक कार्यक्रम में हमारे प्रमुख लोगों में 30-35 लोग मौजूद थे। 2017 से पहले जो भाजपा का 45 सीटों का आंकड़ा था हम उनको वहां ले जाएंगे।’
पिछले तीन दिनों में भाजपा से इस्तीफे देने वाले विधायकों की तादाद 10 तक पहुंच गई है। गुरुवार को बीजेपी छोड़ने वाले विधायकों में शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा, औरैया की बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य और योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद से अब तक स्वामी प्रसाद मौर्य, (पडरौना- कुशीनगर), धर्म सिंह सैनी (नकुड़ (सहारनपुर)), भगवती सागर (बिल्हौर विधानसभा सभा), रोशनलाल वर्मा (तिलहर विधानसभा), विनय शाक्य( बिधूना – औरैया), अवतार सिंह भड़ाना (मीरापुर विधानसभा), दारा सिंह चौहान (मधुबन (मऊ)), बृजेश प्रजापति (तिंदवारी (बांदा)), मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)), दिग्विजय नारायण जय चौबे (खलीलाबाद), बाला प्रसाद अवस्थी (धौरहरा, लखीमपुर), राकेश राठौर, माधुरी वर्मा बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं।