आरोग्य सेतु एप पर आरएसएस से जुड़े इस संगठन ने उठाई उंगली

आरोग्य सेतु एप पर आरएसएस से जुड़े इस संगठन ने उठाई उंगली

नई दिल्ली। जहाँ केंद्र सरकार लगातार आरोग्य सेतु एप को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है वहीँ बीजेपी की रीड कहे जाने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच आरोग्य सेतु एप पर ऊँगली उठाई है।

स्वदेशी जागरण मंच का दावा है कि यह एप बहुरष्ट्रीय फार्मा कंपनियों की मदद कर रही है। इतना ही नहीं संगठन ने आरोप लगाया है कि यह ऐप ई-फॉर्मा कंपनियों को बढ़ावा दे रही है और इससे पड़ोस की मेडिकल दुकानों पर खतरा मंडराने लगा है।

स्वदेशी जागरण मंच ने ट्विटर पर अपने कई ट्वीट में इस बात का ज़िक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक अश्विनी महाजन ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि आरोग्य सेतु ऐप ई-फॉर्मा कंपनियों को बढ़ावा दे रही है जो भारी मात्रा में डिस्काउंट दे रही हैं, और इससे पड़ोस की मेडिकल स्टोर्स पर संकट दिखने लगा है।

वहीँ इससे पहले आरोग्य सेतु एप को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सवाल उठा चुके हैं। राहुल गांधी ने इस एप को निजिता पर हमला बताया है। अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि आरोग्य सेतु एप एक जटिल निगरानी प्रणाली है।

उन्होंने इस एप को एक प्राइवेट ऑपरेटर को आउट सोर्स किये जाने को लेकर भी सवाल उठाये। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आरोग्य सेतु ऐप एक जटिल निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है। इससे गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं बढ़ती हैं। तकनीक हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उनको ट्रैक करने के लिए डर का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital