बीजेपी नेताओं के टिकिट काटकर कांग्रेस के बागियों को देने की आशंका पर उठापटक शुरू

बीजेपी नेताओं के टिकिट काटकर कांग्रेस के बागियों को देने की आशंका पर उठापटक शुरू

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने जा रहे 24 सीटों के उपचुनाव में टिकिट के बंटवारे को लेकर बीजेपी के अंदर अभी से घमासान शुरू हो गई है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये नेताओं को टिकिट दिए जाने की आशंकाओं के बीच पूर्व में बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेताओं को टिकिट कटने का डर सताने लगा है।

वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो पिछले एक सप्ताह में बीजेपी के कम से कम 10 नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टिकिट काटे जाने पर पार्टी छोड़ने की मंशा से अवगत करा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के लिए सबसे बड़ी मुश्किल टिकिट वितरण को है। जहाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थक पूर्व विधायकों के लिए टिकिट देने की बात कह चुके हैं वहीँ पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी अपने वफादारों के टिकिट काटने की स्थति में नहीं है और यदि बीजेपी ने अपने वफादारों के टिकिट काटे तो पार्टी में टूटफूट से इंकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थक पूर्व विधायकों के लिए टिकिट तथा कम से कम 7 मंत्री पद भी चाहते हैं। फिलहाल टिकिट वितरण को लेकर पार्टी के अंदर असमंजस की स्थति है।

बीजेपी दोतरफा फंसी हुई है। वह यह तय नहीं कर पा रही कि वह सिंधिया को नाराज़ करे या पार्टी के पुराने वफादारों को। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के वफादारों को यह कहकर दिलासा दी है कि टिकिट का फैसला पार्टी हाईकमान की सलाह से होगा लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के कई नेताओं ने भोपाल में बीजेपी के बड़े नेताओं के घरो की परिक्रमा शुरू कर दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital