बीजेपी कर रही सरकार बनाने की तैयारी, कमलनाथ बोले ‘सफल नहीं होने दुंगा षड्यंत्र’

बीजेपी कर रही सरकार बनाने की तैयारी, कमलनाथ बोले ‘सफल नहीं होने दुंगा षड्यंत्र’

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बागी विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के लिए पैदा किये गए संकट के बीच दिल्ली में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच खबर है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी नेताओं से गुप्त मुलाक़ात की है, जिसके बाद मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बैठक की है।

सूत्रों की माने तो मंगलवार शाम को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को नेता विधायक दल चुना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कल (मंगलवार) दोपहर बाद कांग्रेस के वे 17 विधायक वापस लौट रहे हैं जो कर्नाटक के बेंगलुरु में राज्य की बीजेपी सरकार के मेहमान बनकर रुके हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि 17 बागी विधायकों में कमलनाथ सरकार में शामिल 05 मंत्री भी हैं, जो कहीं न कहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से सम्पर्क बनाये हुए हैं और मध्य प्रदेश की राजनीति में गोटियां फिट होने के बाद उन्हें मंगलवार को विशेष विमान से भोपाल लाया जाएगा।

वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर आनन फानन में भोपाल पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने करीबी कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और जीतू पटवारी के साथ अपने आवास पर बैठक की।

इस बैठक के बाद कमलनाथ ने केबिनेट की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती भी मौजूद थे। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि ”सौदेबाजी की राजनीति एमपी के हित के सात कुठाराघात है। मेरे लिए सरकार होने का मतलब सत्ता की भूख नहीं है। मेरा जन सेवा का पवित्र उद्देश्य है।”

उन्होंने कहा कि “पंद्रह वर्षों तक बीजेपी ने सत्ता को सेवा का नहीं भोग का साधन बनाए रखा था, वो आज भी अनैतिक तरीके से मध्यप्रदेश की सरकार को अस्थिर करना चाहती है। सरकार को अस्थिर करने वालों को सफल नहीं होने दूंगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital