झारखंड: सीएम सोरेन की सदस्यता पर सस्पेंस बरकरार, UPA का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची के राजभवन में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधमंडल के सदस्यों ने गवर्नर से हेमंत सोरेन की सदस्यता के बारे में स्थिति सार्वजनिक करने की अपील की। इस पर राजभवन की तरफ से कहा गया है कि सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि महामहिम राज्यपाल अभी कानूनी सलाह ले रहे हैं, महामहिम की तरफ से ऐसा हमे बताया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को एक 25 पेज का ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि 25 अगस्त से ही मीडिया में चर्चा है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है लेकिन, इस सदर्भ में राजभवन से अब तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है।
इतना ही नहीं ज्ञापन में कहा गया है कि राजभवन कार्यालय से एक खास तथ्य के लीक होने की वजह से झारखंड में अस्थिरता का माहौल है तथा इस मामले में राजभवन कार्यालय से जानकारी सार्वजनिक नहीं किये जाने की वजह से राज्य की एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर अभी तक राजभवन ने कोई फैसला सार्वजनिक नहीं किया है इसके बावजूद भी राज्य का सबसे बड़ा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस रिपोर्ट के बारे में सार्वजनिक घोषणा कर दी है. इसी आधार पर वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा मांग रही है।
आज राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में गीता कोड़ा के अलावा, विजय हांसदा, जोबा मांझी, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, बंधु तिर्की और धीरज साहू शामिल थे।