राज्य सभा के निलंबित सांसदों की लालू से मुलाकात, खड़के बोले ‘न हम झुकेंगे, न पीछे हटेंगे’
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किये गए राज्य सभा के 12 सांसदों ने आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। गौरतलब है कि 29 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि से उच्च सदन ने निलंबित कर दिया था।
इस बीच राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा है कि विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले में न हम झुकेंगे और न हम पीछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने 12 सांसदों को सरकारी प्रस्ताव पर निलंबित किया है और ये बिल्कुल ठीक नहीं है। हम कह रहे हैं कि सांसदों का निलंबन सदन के नियमों के खिलाफ है।
खड़के ने कहा कि निलंबित सांसद पिछले 10 दिन से धरने पर बैठे हैं। सरकार हमें झुकाना चाहती है लेकिन हम झुकेंगे नहीं और ना ही पीछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि निलंबन का यह फैसला सदन के नियमों और संविधान के खिलाफ है। निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए। हमें वापस बुलाना चाहिए और हमें सदन में अपने विचार रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
वहीं, निलंबित सांसदों में शामिल कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा, ‘हम निलंबन रद्द होने तक अपना धरना जारी रखेंगे। निलंबन असंवैधानिक और नियमों के विरूद्ध है. यह रद्द होना चाहिए।’
इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि से निलंबित राज्यसभा के 12 सांसदों ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को भी संसद परिसर में धरना दिया। सांसदों का कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर ही बैठेंगे।