दूसरो के नाम से रजिस्टर्ड सिम इस्तेमाल करते थे सुशांत सिंह राजपूत

दूसरो के नाम से रजिस्टर्ड सिम इस्तेमाल करते थे सुशांत सिंह राजपूत

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही बिहार पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह अपने फोन में दूसरो के नाम से रजिस्टर्ड सिम कार्डो का इस्तेमाल करते थे, उनके अपने नाम से कोई सिम कार्ड नहीं लिया था।

पुलिस के मुताबिक सुशांत अपने फोन में जिन सिम का इस्तेमाल करते थे उनमें से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर पंजीकृत था। अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDRs) ट्रैक कर रहे हैं।

वहीँ अब पटना (सेंट्रल) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे। विनय तिवारी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि हमे जांच में आगे बढ़ने के लिए जो बेसिक दस्तावेज चाहिए वो हमें अभी नहीं मिले हैं, जैसे हमारे पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की वीडियोग्राफी, मुंबई पुलिस ने किस-किस से पूछताछ की है ये नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मुंबई पुलिस हमारा पूरा सहयोग करेगी, उन्हें करना पड़ेगा पूरा देश देख रहा है। हम किसी को फंसाना नहीं चाहते लेकिन हम चाहते हैं कि बिहार के इस बेटे के साथ न्याय हो और लोगों को पता चले कि सच्चाई क्या है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में रुकी हुई है और वह इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital