NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की पुनर्विचार याचिका पर कल सुप्रीमकोर्ट में होगी सुनवाई

NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की पुनर्विचार याचिका पर कल सुप्रीमकोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच NEET और JEE परीक्षाओं के आयोजन स्थगित करने वाली याचिकाओं को ख़ारिज किये जाने के 17 अगस्त के फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर की गई याचिका पर सुप्रीमकोर्ट कल सुनवाई करेगा।

यह याचिका 6 राज्यों के केबिनेट मंत्रियों द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं में मोलोय घटक (मंत्री-प्रभारी, श्रम और ईएसआई (एमबी) योजना और कानून और न्यायिक विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार), डॉ. रामेश्वर उरांव (कैबिनेट मंत्री, झारखंड सरकार), डॉ. रघु शर्मा (कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, राजस्थान सरकार), अमरजीत भगत (खाद्य, नागरिक आपूर्ति, संस्कृति, योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, छत्तीसगढ़ सरकार), बलबीर सिंह सिद्धू (कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) और श्रम, पंजाब सरकार), और उदय रवींद्र सामंत (उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार) शामिल हैं।

इस याचिका पर शुक्रवार को तीन जजों की बेंच चेंबर में विचार करेगी। इस बैंच में जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी शामिल हैं। यह सुनवाई दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी।

इस बैंच में जस्टिस अशोक भूषण ने जस्टिस अरुण मिश्रा की जगह ली है। 17 अगस्त को फैसला देने वाले पीठ की अध्यक्षता जस्टिस अरुण मिश्रा कर रहे थे जो रिटायर हो चुके हैं। इसलिए उनकी जगह जस्टिस अशोक भूषण को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि 17 अगस्त को सुप्रीमकोर्ट ने NEET और JEE परीक्षाएं स्थगित किये जाने की मांग वाली याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया था। पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि परीक्षा स्थगित करने से छात्रों का करियर संकट में आ जाएगा। उन्होंने अपने फैसले में कहा था कि अगर परीक्षा नहीं हुई तो क्या यह देश के लिए नुकसान नहीं होगा? छात्र शैक्षणिक वर्ष खो देंगे। हमे कोविड-19 में भी आगे बढ़ना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital