साध्वी प्रज्ञा को ज़मानत दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट करेगा सुनवाई

साध्वी प्रज्ञा को ज़मानत दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को ज़मानत दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीमकोर्ट दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को 25 अप्रेल 2017 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए धमाके के शिकार लोगों में से एक के पिता की तरफ से सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गयी है।

सुप्रीमकोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है और इस याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई शुरू होगी। मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा मुख्य आरोपियों में से एक हैं।

माले गाँव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा कई वर्षो तक जेल में रह चुकी हैं और 25 अप्रेल 2017 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए उन्हें ज़मानत दी थी कि प्रथम दृष्टया साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता।

हाईकोर्ट द्वारा साध्वी प्रज्ञा को ज़मानत दिए जाने पर विरोध जताते हुए धमाके के शिकार लोगों में से एक के पिता की तरफ से सुप्रीमकोर्ट में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital