सुप्रीमकोर्ट कल सुनाएगा इन बड़े मामलो में फैसले
नई दिल्ली। अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसले के बाद सुप्रीमकोर्ट गुरूवार को दो और बड़े मामलो में अपने फैसले सुनाएगा। इनमे एक मामला राफेल लड़ाकू विमान सौदे का है और दूसरा केरल के सबरीमाला मंदिर का है।
राफेल विमान सौदे मामले में सुप्रीमकोर्ट गुरूवार को राफेल समीक्षा याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। वहीँ सबरीमाला मंदिर मामले में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिकाओं पर देश की सर्वोच्च अदालत अपना फैसला देगी।
इसके अलावा गुरूवार को ही सुप्रीमकोर्ट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में अपना फैसला सुनाएगा। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने यह मामला दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई राहुल गांधी की ‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी को गलत ठहराया था। बता दें राहुल गांधी ने इसके बाद इस बयान के साथ शीर्ष अदालत से इसे ‘गैर-इरादतन, गैर-इरादतन और अनजाने में दिया गया’ बताते हुए माफी भी मांगी थी।
सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अयोध्या, राफेल और सबरीमाला मंदिर मामले से जुड़े मुकदमो में चीफ जस्टिस का कार्यकाल पूरा होने से पहले फैसला सुनाया जाना है। ज़्यादातर अहम मामलो में फैसले कल और परसो के दिन तक सुना दिए जायेंगे।
2018 में 36 राफेल जेट विमानों के सौदे को लेकर विपक्ष ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाये थे। इतना ही नहीं राफेल मुद्दा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जोर शोर से चला। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार राफेल विमान जिस कीमत पर खरीद रही है वह यूपीए सरकार की तुलना में कहीं अधिक है। इतना ही नहीं राफेल सौदे में ऑफसेट पार्टनर के तौर पर अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस डिफेन्स को शामिल किये जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है।