तब्लीगी जमात कार्यक्रम की मीडिया रिपोर्टिंग पर केंद्र के जबाव से संतुष्ट नहीं सुप्रीमकोर्ट

तब्लीगी जमात कार्यक्रम की मीडिया रिपोर्टिंग पर केंद्र के जबाव से संतुष्ट नहीं सुप्रीमकोर्ट

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित मीडिया रिपोर्टिंग से जुड़े मामले में केंद्र द्वारा पेश हलफनामे पर सुप्रीमकोर्ट ने अप्रसन्नता जाहिर की है।

केंद्र सरकार के हलफनामे से असंतुष्टि जताते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि टेलीविजन पर इस तरह की सामग्री से निपटने के लिए केंद्र को नियामक प्रणाली बनाने पर विचार करना चाहिए। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को ऐसी प्रणाली बनाने और इस बारे में अदालत को सूचित करने का निर्देश दिया।

इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीमकोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘‘पहले तो आपने उचित हलफनामा दाखिल नहीं किया और अब आपने ऐसा हलफनामा पेश किया जिसमें दो महत्वपूर्ण सवालों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। यह कोई तरीका नहीं है।’’शीर्ष अदालत ने कहा, ‘‘हम आपके जवाब से संतुष्ट नहीं है।’’

पीठ ने कहा, ‘‘हम यह जानना चाहते हैं कि टीवी पर इस प्रकार की सामग्री से निपटने के लिए किस तरह की व्यवस्था है। यदि कोई नियामक प्रणाली नहीं है तो आप ऐसी प्रणाली बनाएं। नियमन का काम एनबीएसए जैसे संगठनों के जिम्मे नहीं छोड़ा जा सकता।’’

गौरतलब है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य की ओर से दायर याचिकाओं कहा गया है कि मीडिया का एक धड़ा तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक नफरत फैला रहा था।

सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र को केबल टीवी नेटवर्क कानून के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नियमन की प्रणाली से संबंधित नया हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में आयोजित तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हज़ारो अनुयाइयों ने भाग लिया था। यह मामला प्रकाश में आने के बाद कुछ न्यूज़ चैनलों ने कोरोना संक्रमण के लिए सीधे तौर पर तब्लीगी जमात के लोगों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए गैर जिम्मेदारना रिपोर्टिंग की। इतना ही इन्ही निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना साद को लेकर भी मीडिया ने तरह तरह की मनगढ़ंत ख़बरें चलाईं जो बाद में सिरे से झूठी साबित हुईं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital