सुप्रीमकोर्ट से पंजाब सरकार को झटका, दो हफ्ते में मुख़्तार अंसारी को यूपी करना होगा ट्रांसफर

सुप्रीमकोर्ट से पंजाब सरकार को झटका, दो हफ्ते में मुख़्तार अंसारी को यूपी करना होगा ट्रांसफर

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने आज पंजाब सरकार को बड़ा झटका देते हुए आदेश किया कि पंजाब सरकार मुख़्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी ट्रांसफर करे। मुख्तार अंसारी को यूपी ट्रांसफर करने को लेकर यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की विशेष कोर्ट तय करेगा कि मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखा जाए या इलाहाबाद जेल में।

यूपी सरकार की याचिका में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। इससे पहले यूपी सरकार की याचिका पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लंबित अपने सभी मामले पंजाब स्थानांतरित करने की मांग की थी।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी की विभिन्न अदालतों में 50 मुकदमे दर्ज हैं। यूपी सरकार ने अपनी याचिका में कहा कि मुकदमो पर सुनवाई के लिए मुख्तार अंसारी का उत्तर प्रदेश में होना आवश्यक है।

यूपी सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में दायर रिट याचिका में आरोप लगाया कि वर्तमान में मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी में कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, इस कारण उसका यूपी की जेल में ट्रांसफर करना महत्वपूर्ण है।

इसे पहले यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने के लिए पंजाब सरकार से संपर्क किया था लेकिन पंजाब की रोपड़ जेल के अधीक्षक ने चिकित्सा के आधार पर अंसारी को सौंपने से इंकार कर दिया था। मुख्तार अंसारी ने यूपी ट्रांसफर किये जाने पर खुद का एनकाउंटर होने का संदेह जताया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital