किसानो की ट्रेक्टर परेड रोकने पर सुनवाई बुधवार तक टली, सुप्रीमकोर्ट ने कहा “ये पुलिस का काम”

किसानो की ट्रेक्टर परेड रोकने पर सुनवाई बुधवार तक टली, सुप्रीमकोर्ट ने कहा “ये पुलिस का काम”

नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानो की ट्रेक्टर परेड पर रोक लगाने की मांग वाली दिल्ली पुलिस की यचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई बुधवार तक टल गई है।

दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी लेकिन अब यह सुनवाई बुधवार को होगी। गौरतलब है कि किसानो के 26 जनवरी को ट्रेक्टर परेड निकालने के एलान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर कर किसानो की ट्रेक्टर परेड पर रोक लगाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हमने पहले भी कहा है कि दिल्ली में प्रवेश की इजाजत की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है, यह कानून व्यवस्था का मामला है यह पुलिस को देखना है कोर्ट इसमें दखल नहीं देगा।”

वहीँ सरकार और किसानो के बीच अब तक 9दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद कल 10वे दौर की बातचीत होनी है। इससे पहले कल किसानो ने एलान किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान दिल्ली में ट्रेक्टर परेड करेंगे। किसानो ने एलान किया कि यह परेड दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर आयोजित की जायेगी।

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि 26 जनवरी को किसानो की शांतिपूर्ण होने वाली ट्रेक्टर परेड में दिल्ली और हरियाणा पुलिस कोई विघ्न पैदा नहीं करेंगे।

वहीँ कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानो का आंदोलन आज 54वे दिन भी जारी है और बड़ी तादाद में किसान अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। इतना ही नहीं किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से किसानो का आना अभी भी जारी है।

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर अपने करीबी मित्रो को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। किसानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है।’

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital