कृषि उपसंचालक ने कृषि केंद्रों और गोदामों का किया औचक निरीक्षण, कीटनाशकों के भी सैंपल लिए

पांढुर्ना( गुडडू कावले)। विगत दो माह पूर्व महाराष्ट्र सावनेर के ग्राम केलवद के कृषि विस्तार अधिकारी पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में पांढुर्ना के एक कृषि केंद्र से अमानक कपास बीज की तस्करी के मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद निरन्तर क्षेत्र में होर यूरिया खाद की कमी और उसके आड़ में 270 रुपयों की बोरी किसानों को 400 से 500 रुपयों में कालाबाजारी कर कृषि केंद्र के लोग खुले आम किसानों का दोहन कर रहे थे।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय किसान कल्याण कृषि विकास विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। महाराष्ट्र की पुलिस पांडुरना कृषि केंद्रों पर कार्रवाई कर रही है और स्थानीय कृषि केंद्र और जिले के कृषि अधिकारी मौन है।
वर्तमान स्थिति में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायतों से एक बार फिर स्थानीय किसान कल्याण कृषि विकास विभाग सवालों के घेरे में है और जिला कृषि उपसंचालक ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें शहर के कृषि केंद्र एवं गोडाउन, सहकारी समिति की गोडाउन आदि का औचक निरीक्षण किया।
इस औचक निरक्षण के दौरान उन्होंने शहर के बस स्टैंड स्थित नाहर कृषि केंद्र के गोडाउन में अस्तव्यस्त रखा खाद और उचित मूल्य सूचना फलक की सूची में विसंगति पाए जाने के बाद कृषि विस्तार अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं औचक निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड स्थित शाह कृषि केंद्र और साईं कृपा कृषि केंद्र से कीटनाशक दवाओं के सैंपल भी जप्त किए और हेमेंद्र कुमार एंड कंपनी,राजगुरु कृषि केंद्र ,पवार कृषि केंद्र ,कालबांडे कृषि केंद्र पहुंचकर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी विनायक नागदेव उपस्थित थे।