एएमयू छात्र नेता आमिर मिंटोई की रिहाई की मांग
![एएमयू छात्र नेता आमिर मिंटोई की रिहाई की मांग](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/04/Amir-breaking.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
अलीगढ़। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एमएमयू) से जुड़े कई छात्र नेताओं ने एएमयू के छात्र नेता आमिर मिंटोई की रिहाई की मांग की है। आमिर मिंटोई को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक आमिर मिटाई को एमएमयू में बीते वर्ष 14 दिसंबर को एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि पुलिस ने मिंटोई के जिला बदर होने सहित कुछ अन्य मुकदमो में भी बांछित बताया है।
पुलिस ने कल रात आमिर मिंटोई के कैम्पस में घूमने की खबर मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद एएमयू छात्र जेएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के गेट पर जमा हुए थे और काफी देर तक नारेबाजी की।
पुलिस के मुताबिक शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एएमयू सर्किल और आसपास पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया है। गिरफ्तार किये गए छात्र नेता आमिर मिंटोई के मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाही की जा रही है।
वहीँ रिहाई मंच ने भी छात्र नेता आमिर मिंटोई को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की है। रिहाई मंच ने मिंटोई की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि यह राज्य सरकार की तरफ से की जा रही दमनात्मक कार्रवाही का हिस्सा है।