स्टॉक मार्केट ने ख़ारिज किया मोदी सरकार का पॅकेज, सेंसेक्स 650 अंक गिरा

स्टॉक मार्केट ने ख़ारिज किया मोदी सरकार का पॅकेज, सेंसेक्स 650 अंक गिरा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 20 लाख करोड़ के राहत पॅकेज का ज़िक्र करने के अगले दिन शेयर बाजार में उछाल आया और बुधवार को बाजार बड़े ऐलान की उम्मीदों में बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ के पॅकेज की जानकारी सार्वजनिक किये जाने का असर शेयर मार्केट में दिखाई नहीं दिया।

शेयर मार्केट में आज नरमी का माहौल रहा। बुधवार को पैकेज से निराश सेंसेक्स 542.28 अंक नीचे और निफ्टी 169.6 पॉइंट नीचे खुला और दोपहर होते-होते मार्केट में गिरावट बढ़कर 650 अंकों की हो गई है। इसी तरह निफ्टी भी 180 अंक गिर गया है।

जानकारों की माने तो स्टॉक मार्केट को सरकार के पॅकेज से जैसी उम्मीद थी, बुधवार की शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पहले चरण के पैकेज में नहीं दिखी है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी दोनों टॉप लूजर्स में हैं। टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में भी गिरावट देखी जा रही है।

इसके अलावा बड़ी कंपनियों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, ITC और सनफार्मा में तेजी है। निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 लाल निशान में हैं। निफ्टी बैंक, आटो, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब गिरावट है। एफएमसीजी में कुछ तेजी है। फार्मा, मेटल और रियल्टी भी कमजोर हुए हैं।

वहीँ कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर के बाज़ारो में ग्राफ नीचे जाता दिख रहा है। बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.17 फीसदी , वहीं एस एंड पी 1.75 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स दोपहर 11.45 बजे 31357 पर जबकि निफ्टी 9200 के करीब ट्रेड 9204 पर ट्रेड कर रहा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital