विपरीत परस्थितियों में अंत तक डटे रहना ही व्यक्ति को महान बनाता है : लक्ष्य
बाराबंकी। लक्ष्य की बाराबंकी टीम ने क्रांति ज्योति राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर एक कैडर कैम्प का आयोजन जिला बाराबंकी के गांव मंझियावां में किया। जिसमें ठण्ड के बावजूद गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
गांव गांव में निरन्तर लक्ष्य की टीम द्वारा जागरूकता कैम्पों का लगाया जाना, लक्ष्य कमांडरों का समाज के प्रति समर्पण स्पष्ट दिखाई देता है और बहुजन समाज के लोगों का उनके प्रति मजबूत विश्वास दिखाई देने लगा है।
लक्ष्य कमांडरों ने क्रांति ज्योति राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जयंती पर उनके अनछुए पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे विपरीत प्रस्तिथित में भी महिलाओं के अधिकारों लिए डटी रहीं और कट्टरपन्थियों के घोर विरोध के बावजूद पीछे नहीं हटी वल्कि उसका डटकर मुकाबला किया और काफी हद तक महिलाओं को मानवीय अधिकार दिलाने में सफल रही।
लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि विपरीत परस्थितियों में अंत तक डटे रहना ही व्यक्ति को महान बनाता है और इसका स्पष्ट उदाहरण बहुजन समाज में जन्मे महापुरुष है, उन्होंने अपनी दृढ़ता के कारण असम्भव को सम्भव कर दिखाया और बहुजन समाज के लोगों को मानवीय अधिकार दिलाए।
उन्होंने कहा कि यह मानसिकता का खेल है अगर आप अपने को कमजोर लाचार समझते रहोगे तो आपका शोषण होता रहेगा और अगर आप अपनी मानसिकता में बदलाव ले आये और अपने आप को मजबूत मान लें तो शोषण और शोषण करने वाले लोग आप से कोसों दूर बचकर चलेंगे।
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर चेतना राव, रागनी चौधरी, नीलम चौधरी, अनीता प्रसाद, संगीता चौधरी, नलिनी प्रभा, यादवती, लक्ष्य युथ कमांडर प्रदीप बौद्ध, विक्रम सिद्धार्थ, गया प्रसाद गौतम, मोहन लाल, प्रमोद कुमार गौतम, कुलदीप कुमार गौतम, रामराज गौतम, राहुल कुमार, पंकज गौतम, श्रीराम, मोहन लाल, भाई लाल, धर्मराज, भगौती प्रसाद, राजेश कुमार, अंकिता यादव, सलोनी यादव, अमिता गौतम,मनीषा भारती व अमित गौतम ने हिस्सा लिया।