जींद महापंचायत में मंच गिरा, टिकैत बोले “भाग्यवान लोगों के टूटते हैं मंच”
जींद। आज राजस्थान के जींद के कंडेला में आयोजित किसान महापंचायत में अचानक मंच गिर गया। यह घटना जिस समय हुई, उस समय भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता मंच पर मौजूद थे। हालांकि मंच गिरने से किसी को चोट नहीं आई है। जींद के बाद राकेश टिकैत रोहतक के लिए रवाना हो गए हैं।
महापंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं… ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं। वचन वही है हमारे 40 लोग (संयुक्त किसान मोर्चा) ही फैसला करेंगे, सरकार से बातचीत करेंगे।
इससे पहले आज किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ता बातचीत से ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को तीनो कृषि कानून वापस लेने होंगे और एमएसपी के लिए संसद में कानून बनाना होगा। इसके बाद ही किसान घर वापस जायेगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि हमने बिल वापसी की बात की है अगर गद्दी वापसी की बात की तब सरकार क्या करेगी। उन्होंने ये भी कहा यह युवाओं की क्रांति का साल है।
इतना ही नहीं जींद महापंचायत में 5 प्रस्ताव भी पास किये गए। सभी प्रस्ताव लोगों ने हाथ उठाकर पास किया है। इसमें सबसे प्रमुख है तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव। दूसरा एमएसपी पर कानून बने, तीसरा स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो, चौथा दिल्ली में पकड़े गए ट्रैक्टर व लोग रिहा हों, पांचवां किसानों के कर्ज माफ हों।
महापंचायत में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के जींद पहुँचने के बाद उन्हें महापंचायत में हल देकर सम्मानित किया गया।
जींद महापंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि “गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए। इसके बाद ही वार्ता सम्भव।” एक अन्य ट्वीट में राकेश टिकैत ने किसानो की 5 अहम मांगो का ज़िक्र किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “तीनों कृषि कानून वापस हो, एमएसपी को कानून बनाया जाए, गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हो।”