बाबरी विध्वंस: सभी आरोपियों की मौजूदगी में 30 सितंबर को फैसला सुनाएगा कोर्ट
नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा। फैसला सुनाये जाने के दौरान इस मामले में आरोपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बाबरी विध्वंस मामले में स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। इस मामले में विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र यादव 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएंगे।
इससे पहले एक सितंबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था। बाबरी विध्वंश मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा सहित कई बड़े चेहरे आरोपी हैं। विशेष अदालत ने इन सभी को फैसला सुनने के लिए 30 सितंबर को अदालत में मौजूद रहने को कहा है।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। राम मंदिर आंदोलन को लेकर बीजेपी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विहिप नेता अशोक सिंघल, बजरंगदल नेता विनय कटियार की बड़ी भूमिका रही थी। इस मामले में सीबीआई ने 49 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।