आज़म खान की हालत गंभीर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और रामपुर से सांसद आज़म खान की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आज़म खान इस समय लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
आज़म खान को डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है और उनके फेंफड़ो में पैदा हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। मेदांता सूत्रों के मुताबिक, आज़म खान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है।
आज़म खान को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 9 मई को सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लाया गया था और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनकी तबियत में सुधार होने के बाद उन्हें निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन बुधवार को एक बार फिर तबियत बिगड़ने के बाद आज़म खान को पुनः आईसीयू में भर्ती किया गया है।
हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के अनुसार, आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज चल रहा है।