कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर लिखा पीएम को पत्र, ‘मनरेगा मजदूरों को दें अग्रिम वेतन’
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती तादाद के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
इस बार सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से अपील की है कि सरकार लॉकडाउन से बेरोज़गार हुए मनरेगा मजदूरों को 21 दिन के वेतन का अग्रिम भुगतान करें।
इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया था तथा उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा था कि पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन का सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, हम इसका समर्थन करेंगे।
राहुल गांधी भी लिख चुके हैं पत्र:
वहीँ इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संकट पर कहा था कि हम सभी इस चुनौती से लड़ने और उस पर काबू पाने में सरकार के साथ खड़े हैं, साथ ही कहा कि भारत में गरीब लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो दैनिक आय पर निर्भर हैं। पूर्ण आर्थिक बंदी के परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं।
बीते रविवार को राहुल ने पत्र में लिखा था कि सभी बड़े देश अलग-अलग कदम उठाकर पूरी तरह से लॉकडाउन रणनीति का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को लेकर सरकार के वित्तीय पैकेज की घोषणा की सराहनीय है, लेकिन अब इस पैकेज का शीघ्र वितरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरी दुनिया इस वायरस के तेजी से बड़ रहे प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने को मजबूर है। भारत ने भी तीन सप्ताह के लॉकडाउन किया है। हमे संदेह है कि सरकार इस अवधि को और आगे बढ़ाएगी। हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारत की परिस्थिति भिन्न है। इसलिए हमें अन्य बड़े देशों की तुलना में अलग-अलग कदम उठाने होंगे।’