सोनिया गांधी ने बुलाई स्पेशल पैनल की बैठक, बिहार चुनाव परिणामो पर भी होगी चर्चा
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के स्पेशल पैनल की वर्चुअल बैठक बुलाई है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा बिहार में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर दिए गए बयान के बाद बुलाई जा रही इस बैठक को कई मायनो में अहम माना जा रहा है।
कांग्रेस के विशेष पैनल को अगस्त में गठित किया गया था। इस पैनल में केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला और एके एंटनी शामिल हैं।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बिहार में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर कई सवाल दागे थे। कपिल सिब्बल के सवालो पर सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए सिब्बल द्वारा मीडिया में पार्टी के आंतरिक मुद्दे उठाने को लेकर एतराज जताया था।
क्या कहा था कपिल सिब्बल ने:
दरअसल बिहार में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा था कि पार्टी को स्वीकार करना होगा कि हम कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में अनुभवी ज्ञान रखने वाला, सांगठनिक स्तर पर अनुभवी और राजनीतिक हकीकत को समझने वाले लोगों को आगे लाने की ज़रूरत है। सिब्बल ने कहा कि इस समय पार्टी को एक सतर्क नेतृत्व की जरूरत है, जो बेहद एहितयात के साथ अपनी बातों को जनता के सामने रखे।
कपिल सिब्बल ने कहा कि “जिन राज्यों में सत्तापक्ष का विकल्प हैं, वहां भी जनता ने कांग्रेस के प्रति उस स्तर का विश्वास नहीं जताया, जितना होना चाहिए था। लिहाजा आत्मचिंतन का वक्त खत्म हो चुका है। हम उत्तर जानते हैं। कांग्रेस में इतना साहस और इच्छा होनी चाहिए कि सच्चाई को स्वीकार करे।” गौरतलब है कि कपिल सिब्बल पार्टी के उन 23 नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अगस्त में पार्टी नेतृत्व को विरोध पत्र लिखा था।