सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, ममता, पवार, उद्धव सहित दो दर्जन नेता होंगे शामिल
नई दिल्ली। देश में कोरोना सक्रमण से पैदा हुए हालातो के मद्देनजर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक शुक्रवार को होगी।
सूत्रों ने कहा कि विपक्ष की इस बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके नेता स्टालिन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, लोकतंत्रिक जनता दल नेता शरद यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सहमति दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक विपक्ष की इस बैठक में मोदी सरकार द्वारा एलान किये गए 20 लाख करोड़ रुपये के पॅकेज, देश में प्रवासी मजदूरों की स्थति, देश में कोरोना संक्रमण तथा गैर बीजेपी शासित राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थति को लेकर चर्चा होगी।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में करीब 17 राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि बहुजन समाज पार्टी और डीएमके की तरफ से अभी कोई जबाव नहीं मिला है।