सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बुलाई अहम बैठक, कमलनाथ को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बुलाई अहम बैठक, कमलनाथ को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के महासचिवों, सचिवों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने कांग्रेस के उन 23 नेताओं को भी पत्र लिखकर बैठक में आमंत्रित किया है जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी।

हालांकि सूत्रों ने बैठक बुलाये जाने के लिए किसी ख़ास एजेंडे की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु के विधानसभा चुनावो तथा पार्टी के लिए स्थाई अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि इस अहम बैठक में केंद्र सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र न बुलाये जाने और किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा संभव है।

कमलनाथ को बड़ी ज़िम्मेदारी संभव:

सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। कमलनाथ गांधी परिवार के वफादारों में से एक माने जाते हैं। कमलनाथ ने अभी हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी।

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में कमलनाथ ने पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की मंशा ज़ाहिर की थी। हालांकि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में आना जाना बरकरार रखने की बात भी कही थी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्य प्रदेश से निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।

जानकारों की माने तो मध्य प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में अभी खासा समय बाकी है और इतने लंबे समय तक पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश में रखे जाने का कोई औचित्य नहीं हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital