सोनिया गांधी ने बुलाई महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक

सोनिया गांधी ने बुलाई महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद एक्शन में आयीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अब पार्टी महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस प्रभारियों की बैठक बुलाई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनिया गांधी ने यह बैठक 26 मार्च को बुलाई है। यह बैठक पार्टी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारियों से अपने अपने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और राज्यों में पार्टी की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इनमे वो 5 राज्य भी शामिल हैं जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है।

सूत्रों ने कहा कि इस बैठक के ज़रिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा करेंगी तथा निकट भविष्य में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां की स्थिति पर भी चर्चा करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी से 2024 के आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देंगी तथा प्रदेश स्तर पर नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा करेंगी। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के बाद सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा तलब किया था। इन प्रदेशो में अभी नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां होनी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital