कांग्रेस में बदलाव: सोनिया गांधी ने बुलाई पार्टी महासचिवों और फ्रंटल प्रमुखों की बैठक
नई दिल्ली। अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के अंदर बड़े बदलाव की उम्मीदें बनती दिख रही हैं। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 02 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के महासचिव और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि पार्टी संगठन को लेकर इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के फैसलों से उत्साहित कांग्रेस अब राज्यों में अपने मुख्य संगठन के अलावा फ्रंटलो को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले ले सकती है।
इससे पहले 25 अक्टूबर को हुई पार्टी की बैठक में विधानसभा चुनावो के परिणामो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर संवाद किया था।
सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एकमत से संगठन मजबूत करने के साथ साथ फ्रंटल संगठनों को एक्टिव करने का सुझाव रखा था। इसलिए माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 02 नवंबर को बुलाई गयी बैठक में संगठन को लेकर बड़े फैसले किये जा सकते हैं।
वहीँ पार्टी नवंबर के पहले सप्ताह से देश में आई आर्थिक मंदी को लेकर देशभर में प्रदर्शनों का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि 02 नवबर को आयोजित की जा रही बैठक में पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर भी बात होगी।