सोनिया ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा
नई दिल्ली। दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधान सभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता विधान सभा चुनाव लड़ें। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताोंओं को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है।
पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस अपनी बदली हुई रणनीति के तहत पार्टी के पुराने और अनुभवी नेताओं को एकबार फिर से मैदान में उतारकर अपने पुराने गढ़ो पर फिर से जीत हासिल करना चाहती है।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी हाईकमान मानता है कि पुराने नेता अभी भी पार्टी की खोयी हुई ज़मीन वापस दिलाने की ताकत रखते हैं। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली की कम से कम 20 सीटें ऐसी चिन्हित की गई हैं जो कभी कांग्रेस का पारम्परिक गढ़ रही हैं।
सोनिया गांधी के ताजा फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल, अजय माकन, संदीप दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, महाबल मिश्रा, अरविन्द सिंह लवली आदि के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ़ हो गया है।