पवार बोले ‘कुछ लोगों को लगता है राम मंदिर बनने से खत्म हो जायेगा कोरोना’

पवार बोले ‘कुछ लोगों को लगता है राम मंदिर बनने से खत्म हो जायेगा कोरोना’

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के लिए दो तारीखें पीएम मोदी को सुझाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अगस्त या 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

राम मंदिर के भूमि पूजन पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 40 किलोग्राम चांदी की शिला श्री राम को समर्पित करेंगे। महंत नृत्य गोपाल दास बताते हैं कि राम मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों को कार्यक्रम में बुलावा भेजा जाएगा।

इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कुछ लोग सोचते हैं कि “हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए जबकि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाने से चला जाएगा। इसके पीछे कोई कारण हो सकता है लेकिन हमारी प्राथमिकता यह देखना है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए।”

पवार के बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार कोरोना महामारी के बीच राम मंदिर निर्माण को तरजीह दिए जाने से खफा है। पवार के बयान से ज़ाहिर होता है कि उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना एक संदेश देने की कोशिश की है कि सरकार कोरोना को प्राथमिकता दे।

पवार ने यह भी कहा, “मेरी राय में, कोरोना वायरस अभी तक सबसे बड़ा खतरा है जिससे निपटने की जरूरत है। केंद्र और राज्य दोनों को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

वहीँ दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9,518 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 258 लोगों की मौत हुई है। 1 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की ये सबसे बड़ी तादाद है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलो की कुल तादाद 3 लाख 10 हजार 455 हो गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital