जनता दल यूनाइटेड के कई एमएलए हमारे संपर्क में, जल्द आपको न्यूज़ देंगे: तेज प्रताप
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वे जल्द जनता दल यूनाइटेड छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे।
अपने ससुर चन्द्रिका राय के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है। जनता लालू जी को चाहती है। इनके जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं होगा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि “जनता दल यूनाइटेड के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, कुछ दिनों में वो हमारे पास आने वाले हैं, हम आपको जल्द ही न्यूज़ देंगे।”
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय कल जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे। इतना ही नहीं राजद से निष्कासित तीन विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुमार भी कल जेडीयू में शामिल हो गए थे।