बीजेपी में नहीं लगा मन, सुजाता के बाद सिराज भी तृणमूल कोंग्रेस में वापस लौटे

बीजेपी में नहीं लगा मन, सुजाता के बाद सिराज भी तृणमूल कोंग्रेस में वापस लौटे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल का खेल जारी है अभी कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के खाद्य विभाग के कर्माध्यक्ष सिराज खान भी रविवार को तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट आये। सिराज खान को शुभेंदु अधिकारी का करीबी माना जाता है। शुभेंदु अधिकारी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं।

इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली थी।

माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक विशेष अभियान शुरू किया हुआ है।

रविवार को तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सेक्रेटरी जनरल पार्थ चटर्जी ने सिराज खान की घर वापसी कराते हुए उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा देकर उनका स्वागत किया। पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया था, जिसके कारण वह तृणमूल से दूर हो गये थे। उन्हें अपनी गलती का ऐहसास हुआ, तो अब पार्टी में लौट आये।

इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी करने वाले सिराज खान ने कहा कि उन्हें बीजेपी में घुटन महसूस हो रही थी। भाजपा की नीति जनता के हित में नहीं है, लेकिन तृणमूल एक ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों के लिए कार्य करती है। यही वजह है कि वह पार्टी में लौटे हैं। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और ममता बनर्जी को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाएँगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital