अजय बिष्ट सरकार घटिया राजनीति की चरम सीमा पर पहुँच गई है: सिंघवी

अजय बिष्ट सरकार घटिया राजनीति की चरम सीमा पर पहुँच गई है: सिंघवी

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के लिए बसें भेजने को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार के बीच फंसे पेंच पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये मीडिया से बात करते हुए सिंघवी ने कहा कि ‘अजय बिष्ट सरकार घटिया राजनीति की चरम सीमा पर पहुँच गई है। जो वो कर रही है, वो किस उद्देश्य से कर रही है? पिछले कई दिन से बसें खड़ी हैं। आज भी 4 बजे तक खड़ी रहेगी। अजय बिष्ट सरकार चक्कर लगवा रही है। इस राजनीति का क्या औचित्य है?’

सिंघवी ने पत्रकारों के सवालो के जवाब देते हुए कहा कि ‘मजदूरों की मदद में भी ये राजनीतिक रंग कहाँ से ले आते हैं? मई के अंत की गर्मी में बच्चे-महिलाएं परेशान हैं और भाजपा सरकार बसें नहीं चलने दे रही। यूपी-बिहार के लोगों को घर नहीं आने दे रहे। सरकार असमर्थ है, तो प्रियंका जी या कांग्रेस से मदद लेने में कैसी हिचक ?’

उन्होंने कहा कि ‘भाजपा की इस गंदी राजनीति की भर्त्सना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आज पूरा देश इस घटिया राजनीति पर थूक रहा है। अभी भी समय है। अगर अजय बिष्ट सरकार को जनादेश, मजदूरों, बच्चों की जरा भी शर्म है, तो अपना रवैया बदले।’

प्रवासी मजदूरों के प्रति सरकार के रवैये को लेकर सिंघवी ने कहा कि ‘कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान बरगलाना, बहकाना, असहिष्णुता, असंवेदनशीलता इस सरकार का पर्याय बन चुके हैं।’

देशभर में कोरोना की स्थति को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘3 मई से 18 मई के दौरान मामले 28,000 से बढ़कर 1,00,000 हो गए। प्रतिशत ग्रोथ पहले 170% था, अब 250% से ज्यादा है। मौतें 13 से बढ़कर 3163 हो गई है। इसकी ग्रोथ रेट भी 2% से बढ़कर 3.1% हो गई है।’

उन्होंने कहा कि ‘प्रति हजार टेस्टिंग में हम .018 से हम अब मात्र 1.5 पर पहुंचे हैं। आइसलैंड प्रति हजार पर 166; अमेरिका 34; सिंगापुर 31; यूके 27 और सेनेगल 1.76; इक्वाडोर 2.83, ताइवान 2.9 लोगों का टेस्ट कर रहे हैं। ये सरकार बरगलाती है और माफी भी नहीं मांगती।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital