सिद्धू का सवाल: किसान एक साल तक बैठे रहे, आपको सिर्फ 15 मिनट रुकना पड़ा तो कष्ट हो गया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी सामने सामने आ गए है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और सवालो का दौर जारी है। इस बीच पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पूरे प्रकरण पर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि किसान डेढ़ साल तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे। किसी ने कुछ नहीं कहा। आपको 15 मिनट रुकना पड़ा तो कष्ट हो गया। एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी को किसान आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि किसान एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे रहे, लेकिन कल जब पीएम को लगभग 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा तो वे (मीडिया) इससे परेशान हो गए।
सिद्धू ने सवाल किया कि ये दोहरा मापदंड क्यों? मोदी जी, आपने कहा था कि आप किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन उनके पास जो कुछ भी था वह भी आपने ले लिया। आज आप चाहे जितने ड्रामे कर लो, फोटो लगा के कहो जी धन्यवाद हमने काले कानून वापस ले लिए।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला:
वहीँ इस मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को भी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बहुत दुःख होता है, जब इस तरह का विवाद देश का प्रधानमंत्री पैदा करता है – सिर्फ कुर्सी की लड़ाई के लिए। आप कुर्सियां नहीं भर पाए, तो आप ऐसी हल्की राजनीति पर उतर आएंगे, ये ठीक बात नहीं है।
खेड़ा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आपको प्रर्दशनकारियों से नहीं मिलना था, कोई बात नहीं- पुलिस को 15 मिनट तो देते रास्ता खुलवाने के लिए। क्या चाहते थे आप? उन पर गोली चलवा देते? आपने तो कीलें बिछा दी थी न। आप 15 मिनट तो देते।
उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का उदाहरण रखते हुए कहा कि 1982 में इंदिरा जी यूपी गई, रास्ते में उनका काफिला बेरोजगारों ने रोका, वो रुकीं, उनसे ज्ञापन लिया, उन्हें राजभवन बुलाया, बात की। उदयपुर में राजीव जी के खिलाफ एक सभा में नारेबाजी शुरू हुई, उन्होंने मंच से ही उनसे संवाद शुरू कर दिया।
पवन खेड़ा ने कहा कि आपकी रैली में भीड़ नहीं आई, किसान आपसे नाराज हैं, तो आप पंजाब की संस्कृति का ऐसे अपमान करेंगे? उन्होंने कहा कि मैं आज 3 करोड़ पंजाबियों की तरफ से नहीं बोल रहा, बल्कि पूरे विश्व के पंजाबियों की तरफ से बोल रहा हूँ कि प्रधानमंत्री जी ने हमारा सिर शर्म से झुका दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जितने तिरंगे आपने, आपकी पार्टी और संघ ने जीवन में नहीं फहराए, उतने तिरंगे हमारे पंजाब के सपूतों की लाश पर लपेटे जाते हैं।आप उस पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि आखिर आपको पंजाब से क्या नफ़रत है.2017 के गुजरात चुनाव में देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बारे में पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान से मिलकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा रहे हैं.देश इसे नहीं भूलेगा।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के काफिले के जाम में फसने के उदाहरण सामने रखते हुए कहा कि मजेंटा लाइन के उद्घाटन में जाते हुए पीएम का काफिला कुछ मिनट के लिए भटक गया, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड हुआ, क्या आपने सुना कि, ‘धन्यवाद आदित्यनाथ जी, मैं जिंदा लौट आया’, ये शब्द शोभा देते हैं पीएम को?
उन्होंने कहा कि पीएम का काफ़िला दिल्ली के ट्रैफिक जाम में दो घण्टे फँस गया। भाजपा के ट्विटर हैंडल ने पीएम की सादगी को लेकर तारीफ की। क्या आपने सुना कि पीएम ने केजरीवाल जी को ‘सकुशल जिंदा लौटने’ जैसा संदेश दिया हो?
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका गेट में यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 500 छात्राएं आ गई; पीएम को वहीं से गुजरना था। क्या आपने सुना कि एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने आदित्यनाथ जी के लिए कोई ‘जिंदा लौटने’ जैसा संदेश दिया हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं विश्व को? आप बिना बताए पाकिस्तान जाते हैं, वहां सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने ही देश के पंजाब में आपको नागरिकों से ऐसी क्या घबराहट, नफ़रत है कि आप ऐसे शब्द बोलेंगे- पूरे प्रदेश के लिए। खेड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध स्वाभाविक है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि आप एक पूरे प्रदेश को, संस्कृति को, पंजाबियत को बदनाम कर देंगे।