कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की मांग: हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच देने वालो पर लगे UAPA

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की मांग: हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच देने वालो पर लगे UAPA

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने हरिद्वार धर्म संसद में नफरत फैलने और भड़काऊ भाषण देने वालो के तहत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत कार्रवाही किये जाने की मांग की है।

रविवार को कपिल सिब्बल ने कहा कि हरिद्वार में धर्म संसद में जिन लोगों ने इस तरह का कार्य किया उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘हरिद्वार में भड़काऊ भाषण, से जुड़े मामले में आरोपियों का नाम जोड़ने का क्या मतलब है, उन्हें गिरफ्तार करें उन पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाएं। मोदी जी योगी जी: आप चुप क्यों हैं?”

कपिल सिब्बल की यह टिप्पणी हरिद्वार पुलिस द्वारा भड़काऊ भाषण मामले में दर्ज एफआईआर में दो और आरोपियों के नाम जोड़े जाने के बाद आई है। अब एफआईआर में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का नाम भी जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक कथित तौर पर आयोजित की गई धर्म संसद में शामिल कई हिंदूवादी नेताओं ने भड़काऊ और नफरत भरे भाषण दिए थे। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस कथित धर्म संसद के आयोजक के तौर पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का नाम सामने आया है।

इस मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में पहले शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी और साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ़ शकुन पांडे का नाम था लेकिन अब इसमें तीन और नाम जोड़े गए हैं। अब आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital