आरजेडी में शामिल हुए श्याम रजक, नीतीश सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान
पटना ब्यूरो। नीतीश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री श्याम रजक आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उनकी घर वापसी कराई।
इस अवसर पर श्याम रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी में लगभग 99% लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज हैं, लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहा हूं।’
गौरतलब है कि कल राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की खबरों के बीच श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड से निष्कसित कर दिया गया था। हालांकि श्याम रजक ने बयान जारी कर कहा कि ‘मुझे निष्कासित नहीं किया गया है, मैं अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं वहां नहीं रह सकता जहां सामाजिक न्याय छीना जा रहा है।’
नीतीश सरकार में उधोग मंत्री रहे श्याम रजक की राष्ट्रीय जनता दल में घर वापसी को कई मायनो में अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले जहाँ इसे जनता दल यूनाइटेड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीँ कभी लालू यादव के करीबी रहे श्याम रजक की पार्टी में वापसी को राष्ट्रीय जनता दल के लिए फायदे का सौदा कहा जा रहा है।
श्याम रजक दलित समुदाय से आते हैं और बिहार की कई विधानसभा सीटों पर उनका अच्छा प्रभाव है। वहीँ सूत्रों की माने तो बिहार में बाढ़ की स्थति और कोरोना संक्रमण पर नीतीश सरकार से लोगों की नाराज़गी बढ़ी है। सूत्रों ने कहा कि श्याम रजक तो शुरुआत है, अभी कई अन्य विधायक भी जेडीयू और बीजेपी छोड़कर अन्य दलों में जा सकते हैं।