खाकी से बेखौफ नकाबपोश दबंगो ने की दुकानों में तोड़फोड़, मारपीट
ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी): स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां दिनदहाड़े लाठी डंडो से लैस होकर आए एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवकों ने कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़े बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावरों मौके से फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही अमेठी प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और खुद अमेठी एसपी ख्याति गर्ग कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के बाद अमेठी एसपी ने कहा इस घटना को अंजाम कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा दिया गया है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना का न तो एनआरसी और ना ही सीएएसए कोई संबंध है।
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के करपिया गांव स्थित गुलाबगंज चौराहे का है। जहां बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे 1 दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लैस होकर आए। नकाबपोश युवकों ने बाजार में स्थित दुकानों में तोड़फोड़ की और दुकानदारों को पीटने के बाद बाहर खड़ी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ एसपी ख्याति गर्ग मौके पर पहुंची जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एतिहात के तौर पर बाजार में पीएसी बल को भी तैनात कर दिया गया। फिलहाल घटना की वजह क्या रही यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है। अमेठी एसपी का कहना है कि जो भी घटना हुई है वह कुछ सिरफिरे युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है या फिर रंगदारी के लिए अपना बर्चस्व बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसका न तो सी ए ए और ना ही एनआरसी से कोई मतलब है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगो के नाम भी सामने आए है और पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सभी नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं स्थानीय दुकानदारों की मानें तो वह सभी अपने-अपने दुकानों पर बैठे थे। इसी बीच करीब 2 दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लैस होकर नकाबपोश बदमाश आए और बिना कोई बात किए सभी दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो दुकानदारों को भी पीटा और बाहर खड़ी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी नकाबपोश बदमाश जिस रास्ते आए थे उसी रास्ते चले गए घटना की वजह क्या रही यह नहीं मालूम।