शीतकालीन सत्र में बदलेगा संसद का नज़ारा, अब विपक्ष में बैठेगी शिवसेना

शीतकालीन सत्र में बदलेगा संसद का नज़ारा, अब विपक्ष में बैठेगी शिवसेना

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार संसद का नज़ारा बदला बदला दिखेगा। शिवसेना अब संसद में विपक्ष की भूमिका अदा करेगी।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद एनडीए से नाता तोड़ने वाली शिवसेना के सांसद अब संसद में विपक्ष के साथ बैठे नज़र आएंगे। इससे पहले शिवसेना के एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के कारण शिवसेना सांसद सत्ता पक्ष के साथ बैठते थे।

शीतकालीन सत्र में सिर्फ लोकसभा का ही नहीं राज्यसभा का भी नज़ारा बदल जाएगा। नई व्यवस्था के तहत शिवसेना सांसद संजय राउत उच्च सदन (राज्य सभा) में 198 नंबर की सीट पर बैठेंगे। इससे पहले वह 38 नंबर की सीट पर बैठा करते थे।

मुख्यमंत्री पद को लेकर पैदा हुआ था विवाद:

गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आयी लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गयी।

शिवसेना का दावा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह के साथ बैठक में तय हुआ था कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के पद पर भी 50-50 फॉर्मूला लागू रहेगा। शिवसेना के मुताबिक सहयोगी पार्टी होने के कारण राज्य में ढाई साल उनका मुख्यमंत्री और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री रहेगा। वहीँ बीजेपी ने साफतौर पर कहा कि वह किसी हाल में मुख्यमंत्री पद पर कोई फॉर्मूला स्वीकार नहीं करेगी।

अंततः दोनों पार्टियां कोई रास्ता नहीं निकाल सकीं और बात यहाँ तक पहुँच गयी कि शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए गैर बीजेपी दलों एनसीपी और कांग्रेस की तरफ रुख किया। इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश केंद्र को भेज दी और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital