एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी शिवसेना! , संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी शिवसेना! , संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले से बीजेपी शिवसेना के बीच पैदा हुई खाई आज उस समय और गहरी हो गयी जब शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर इंकार नहीं किया, बल्कि कहा कि राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं।

संजय राउत के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालाँकि एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने यह भी कहा कि हमने अभी इस पर विचार नहीं किया है, ये काफी जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में सब संभव है, विकल्प हमेशा खुले रहते हैं जैसे अभी आपको हरियाणा में देखने को मिला है।

संजय राउत ने बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह देते हुए कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष को खत्म करने की बात हो रही थी, लेकिन क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि भाजपा को 50-50 फॉर्मूले को निभाना चाहिए, जिसका मतलब कैबिनेट में बराबर की हिस्सेदारी है।

संजय राउत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हम सत्ता के भूखे नहीं हैं, लोकसभा चुनाव के पहले यही तय हो गया था, जिसका मतलब कैबिनेट पोस्ट में बराबर की हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा कि हमें ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद क्यों नहीं मिलना चाहिए, हम सभी राम में विश्वास रखते हैं तो राम की तरह प्राण जाए पर वचन ना जाए की नीति अपनानी चाहिए।

शिवसेना नेता ने कहा कि दो राज्यों में चुनाव थे, हरियाणा में बीजेपी ने बिना बहुमत के ही सरकार बना ली है। उन्होंने ऐसे संगठन से हाथ मिलाया है, जो उनके खिलाफ था। उन्होंने कहा कि अब अगर सरकार बनने में देरी हो रही है, तो हमारी गलती नहीं है।

राउत ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी को 105 सीटों के साथ सरकार बनाने के लिए कौन रोक रहा है, अगर ऐसा होता है तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. क्योंकि सरकार के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए लेकिन अगर कोई लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है, तो ऐसे नहीं चलेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital